विद्युत विभाग के आश्वासन के बाद टूटा हड़ताल
- शहरवासियों को मिल सकती है राहत, विधायक अमित यादव ने की पहल
कोडरमा। झुमरी तिलैया में बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर शुरू हुआ धरना और भूख हड़ताल बड़ा रुप लेने लगा था। जनता, वार्ड पार्षद सभी धरनास्थल पर पहुंच कर जिला प्रशासन हाय हाय, बिजली विभाग हाय हाय के नारे लगा रहे थे। इसी बीच गुरुवार को दूसरे दिन बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव के पहल और बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार के आश्वासन पर धरना को समाप्त कर दिया गया। धरनास्थल पर पहुंचे विधायक अमित यादव और डॉ रामसागर सिंह ने दिन के 3 बजे विशाल भदानी और अजीत चंद्रवंशी को जूस पिलाकर उनका भूख हड़ताल समाप्त कराया।
इस दौरान विधायक ने कहा कि विभाग के अधीक्षण अभियंता ने दो तीन दिनों में स्थिति में सुधार होने और 18 से 20 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है, अगर इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
Please follow and like us: