आम तोड़ने के दौरान टूटी डाली, बुजुर्ग की मौत
गिरिडीह। जिले के देवरी प्रखंड के अंतर्गत ग्राम जरियाबागी में आम तोड़ने के दौरान डाली टूटने से एक 67 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक भगवान तिवारी देवरी प्रखंड के जरियाबागी गांव का रहने वाला था। बताया जाता है कि भवान तिवारी गुरुवार को आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े थे। आम तोड़ने के क्रम में पेड़ की डाली टूट गई और भगवान तिवारी नीचे गिर गए। उनके नीचे गिरते ही पेड़ की डाली भी उनके डपर गिर गई जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
Please follow and like us:




