झुमरीतिलैया में संपन्न हुआ माकपा का ब्रांच सम्मेलन
कोडरमा। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के झुमरीतिलैया ब्रांच नंबर 2 का सम्मेलन शनिवार को बजरंग नगर में संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता नागेश्वर दास ने की। कार्यक्रम की शुरूआत पार्टी के शहीद नेताओं, सदस्यों व समर्थकों, किसान आंदोलन में मारे गए लोगों और कोरोना से मारे गए लाखों लोगों की याद में शोकसभा आयोजित कर की गई। इस दौरान सदस्यों ने एक मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। सम्मेलन का उदघाटन करते हुए सीपीएम के जिला सचिव असीम सरकार ने कहा कि भाजपानीत मोदी सरकार के द्वारा लगातार लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है। मिडिया को भी नहीं छोड़ा जा रहा है। एक तरफ लोग महंगाई से परेशान से है, तो दूसरी तरफ डीजल पेट्रोल का दाम लगातार बढ़ाकर जनता का खून चूसा जा रहा है। इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार एक तानाशाह सरकार है, विपक्षी दलों के नेताओं के साथ साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी, सीबीआई अफसरों सहित आला अधिकारियों की जासूसी करवाया जा रहा है। यह सरकार न किसानों की सुन रही है और न ही आम जनता की। इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ लाल झण्डा का आंदोलन तेज करना होगा। सम्मेलन को जिला कमिटी सदस्य महेन्द्र तुरी ने भी संबोधित किया। सर्वसम्मती से रामचन्द्र राम को अगले तीन साल के लिए ब्रांच सचिव चुना गया। सम्मेलन में नागेश्वर दास, अशोक भुइयां, राजेंद्र भुइयां, रोहित रविदास, हरेंद्र दास आदि सम्मेलन में मौजूद थे।