जीवन और पर्यावरण की रक्षा के लिए जल और हरियाली दोनों जरुरी: श्रेया
- प्रेरणा शाखा ने गौशाला में लगाया पौधा, गौ आहार कार्यक्रम आयोजित
कोडरमा। प्रेरणा शाखा के द्वारा बुधवार को श्री कोडरमा गौशाला परिसर में पौधा रोपन एवं गौ आहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें गौशाला के अलावा ब्लॉक मैदान स्थित शिव मंदिर के निकट भी पौधा लगाया गया।
मौके पर प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष श्रेया केडिया ने कहा कि जीवन और पर्यावरण की रक्षा के लिए जल ओर हरियाली दोनों जरुरी है। ग्लोबल वार्मिगकी रक्षा के लिए सभी आगे आने की जरुरत है। जल का संचय करने और पेड़ लगाने के लिए प्रेरणा शाखा भी अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। वहीं सचिव नेहा हिसारिया ने कहा कि मानव के जीवन में पर्यावरण और प्रकृ़ति की रक्षा के लिए सभी को पौधा लगाने की पहल करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि शाखा के क्षरा एक अगस्त को आनंद सबों के लिए कार्यक्रम के तहत एक आंगनबाडी केंद्र में बच्चों और बड़ों के बीच खिचड़ी का वितरण किया जाएगा। वहीं 6 अगस्त को अग्रसेन भवन में आंखों का फ्री जांच होगा जहां नेत्र चिकित्सक डॉ. सरिता प्रसाद आखों की जांच करेंगी। सात को फ्रैंडशिप डे मनाया जाएगा एवं शाखा की बैठक भी होगी।

गौ आहार कार्यक्रम की संयोजक शालू चौधरी ने कहा कि गौ सेवा कर काफी सुकूल महसूस होता है। उन्होंने नगरवासियों ने 11 सौ रुपये में 551 रोटी अभियान में शामिल होने की अपीलकी। कहा कि अपने जन्मदिन और शादी की सालगिरह में गौशाला में गायों को रोटियां खिला सकते हें। इसके लिए प्रेरणा शाखा से एक दिन पूर्व संपर्क किया जा सकता है। मौके पर शाखा के सभी पदाधिकारी ओर सदस्यों ने गौ माता को रोटी के अलावा चोकर व अन्य सामग्री खिलाया। मौके पर मीनी हिसारिया, सारिका लड्ढा, उषा शर्मा मौजूद थीं।