चुनाव के मद्देनजर बूथ का किया गया निरीक्षण
- स्पेशल समरी रिवीजन कार्यक्रम के तहत बूथ का किया जा रहा है भौतिक सत्यापन: एसडीएम
गिरिडीह। आगामी होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सदर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बूथ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम में अनुमंडल पदाधिकारी विशाल दीप खलखो, अंचल अधिकारी रवि भूषण प्रसाद, पर्यवेक्षक शंभू विश्वकर्मा, शिक्षक राजेश कुमार, ओम प्रकाश कुमार, ऑपरेटर अशोक कुमार शामिल थे। अधिकारियों ने राजकीयकृत बाल विद्या मंदिर मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया और भवन की जर्जर स्थिति एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं से अवगत हुए। इस बाबत एसडीएम ने बताया की स्पेशल समरी रिवीजन कार्यक्रम के तहत बूथ का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। कहा कि मूलभूत सुविधाओं को नोट किया गया। इसे जिला स्तरीय पर आहूत बैठक में सभी के समक्ष रखा जाएगा। बैठक में उपायुक्त जिला निर्वाची पदाधिकारी एवं राजनीतिक दल के भी लोग मौजूद रहेंगे।
Please follow and like us: