सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
- बीडीओ समेत 48 लोगों ने किया रक्तदान, उपायुक्त ने बढ़ाया उत्साह
गिरिडीह। गिरिडीह सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन बीडीओ गणेश रजक ने रक्तदान कर किया। वहीं शिविर में 48 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस दौरान प्रखंड कार्यालय में कार्यरत आठ महिला कर्मियों ने भी रक्तदान किया। जिसमें कई लोगों ने पहली बार रक्तदान किया। इस दौरान रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा सदर प्रखंड कार्यालय पहुंचे और रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। शिविर संपन्न होने के बाद लक्की ड्रा के माध्यम से चयनित चार रक्तदाताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए प्रखंड स्तर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की। वहीं रेड क्रॉस के चेयरमेन सह ब्लड बैंक के सचिव अरविंद कुमार ने कहा कि जिले में डेढ़ सौ से ज्यादा थैलीसीमिया पीड़ित बच्चे हैं, जिन्हें हर माह एक से दो यूनिट ब्लड की जरूरत होती है। इसके अलावे डायलासिस य अन्य जरूरतमंद मरीजों को भी रक्त उपलब्ध करवाना होता है। ऐसे में लगभग 300 यूनिट रक्त की प्रतिमाह जरूरत होती है। इस प्रकार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर से थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को काफी राहत मिलती है।
शिविर में अंचलाधिकारी मो0 असलम, डॉ शोहेल अख्तर, रेडक्रॉस के सचिव विवेश जालान, उप चेयरमेन चरनजीत सिंह, कार्यकारिणी सदस्य मदन लाल विश्वकर्मा, माइक्रो बायोलॉजिस्ट जूली मरांडी, ब्लड बैंक कर्मी संत कुमार, सुधीर कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।