LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर सीआरपीएफ कैंप में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

  • कमांडेंट सहित कई अधिकारियों व जवानों ने किया रक्तदान

गिरिडीह। विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर बुधवार को बस पड़ाव के समिप स्थित सीआरपीएफ कैंप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरूआत में कमांडेंट कंपिग गिल द्वारा अधिकारियों व जवानों को जाति धर्म के भेदभाव से मुक्त होकर रक्तदान करने के लिए शपथ दिलाई गई। वहीं रक्तदान शिविर में कई अधिकारियों और जवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। इस दौरान कमांडेंट कंपिग गिल के अलावे द्वितीय कमान अधिकारी राजेश्वर सिंह यादव, नवीन विश्वकर्मा, सूबेदार मेजर पन्नालाल ठाकुर समेत कई जवानों ने रक्तदान किया।

मौके पर सीआरपीएफ कमांडेंट ने जवानों को रक्तदान से होने वाले फायदे और लोगों को मिलने वाले जीवनदान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि स्वस्थ्य व्यक्तियों को हमेशा 3 माह के अंतराल में रक्तदान करना चाहिए। इससे हम दूसरों की जान को बचाने के साथ ही अपने शरीर के ब्लड सरकुलेशन को भी अच्छा रख सकते है। कहा कि हम सभी के द्वारा किए गए रक्तदान किसी के परिवार दोस्तों रिश्तेदारों सहयोगियों की जान बचा सकती है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons