LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा

  • 25 दिसंबर को सभी बूथों पर सुनी जाएगी पीएम की मन की बात

कोडरमा। भारतीय जनता पार्टी कोडरमा जिला की एक बैठक केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के आवास पर जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री राजकुमार यादव ने किया। बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न एवं झारखंड राज्य के जनक अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाई जाएगी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती पर कोडरमा जिला के सभी मंडल से लेकर तक बूथ स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही, एलईडी एवं रेडियो पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं द्वारा सुना जाएगा।

उन्होनें कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को प्रदेश द्वारा बूथ स्तर पर सुशासन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। जिला महामंत्री राजकुमार यादव ने कहा कि 25 दिसंबर को वर्ष का अंतिम रविवार है जहां सभी बूथों पर मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सभी बूथ पर पार्टी के नेतागण, पदाधिकारी और कार्यकर्ता स्व. अटल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। ततपश्चात मन की बात कार्यक्रम के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना जाएगा। मन की बात कार्यक्रम के पश्चात अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व व कृतित्व पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी, शिवेंद्र नारायण सिन्हा, शिवलाल सिंह, जूही दासगुप्ता, जयप्रकाश राम, जिला मंत्री सुधीर सिंह, शशि भूषण प्रसाद, महेंद्र यादव ,बैजनाथ यादव, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, मनोज कुमार झुनू, सोशल मीडिया प्रभारी आकाश वर्मा, झुमरी तिलैया नगर मंडल अध्यक्ष राजेश सिन्हा, कोडरमा नगर अध्यक्ष नरेंद्र पाल, नवलसाही अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, मरकच्चो अध्यक्ष विजय यादव, परसाबाद मंडल अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, जय नगर मंडल अध्यक्ष रामदेव मोदी, चंदवारा मंडल अध्यक्ष द्वारका राणा, सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र प्रसाद मेहता सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
……………………………………………

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons