LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

कोडरमा नगर पंचायत में भाजपा ने निकाला विरोध मार्च

  • हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर की गई नारेबाजी
  • हेंमत सरकार हर मुद्दे पर विफल: पीएन सिंह

कोडरमा। भाजपा कोडरमा नगर पंचायत मंे प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार कोडरमा नगर पंचायत के समक्ष एक दिवसीय विरोध मार्च का आयोजन किया गया। प्रदर्शन में कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर संयोजक नरेंद्र पाल ने की। जबकि संचालन सांसद प्रतिनिधि पप्पू पांडेय ने किया। विरोध मार्च हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर गांधी चौक होते हुए कोडरमा नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष संपन्न हुई। इस दौरान हेमंत सरकार के विरुद्ध गगनभेदी नारे हेमंत सोरेन मुर्दावाद हेमंत सरकार होश में आओ, बिजली पानी दे ना सके, वह सरकार निकम्मी है। जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है, हेमंत सोरेन गद्दी छोड़ो इत्यादि लगाए गए।

प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद पीएन सिंह ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार हर तरह के मुद्दे पर विफल साबित हुई है। हेमंत राज में अफसरशाही चरम पर है। यहां तबादला उद्योग का दर्जा प्राप्त कर चुकी है। पैसे देकर मनचाहे जगह पर तबादला करवाना यहां बहुत ही आसान हो गया है। यह सरकार जल जंगल जमीन और खनिज संपदा के लूट में व्यस्त है। बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा जैसे बुनियादी सुविधाएं आम जनता को उपलब्ध नहीं करा पा रही है। जिसे देखकर कहा जा सकता है कि सरकार कि कभी भी अकाल मृत्यु हो सकती है।

कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार भ्रष्ट और निकम्मी सरकार है। इस सरकार के रहते यहां के नागरिकों का भला कभी नहीं हो सकता है। हेमंत सरकार कुंभकरण निद्रा में सोई हुई है अगर बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य सड़क जैसे बुनियादी सुविधाएं शीघ्र बहाल नहीं की गई तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उन्हें जगाने का काम करेंगे और सरकार का ईट से ईट बजा कर रख देंगे।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह, रामचंद्र सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक आर्य, जिला महामंत्री अनूप जोशी, रमेश हर्ष धर, जिला उपाध्यक्ष शिवेन्द्र नारायण सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष सह नगर प्रभारी जुही दास गुप्ता, गोपाल कुमार गुतुल, जिला मीडिया सह प्रभारी मनोज कुमार झुन्नू, राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू भैया, जिला सोशल मीडिया सह प्रभारी प्रवीण कुमार पांडे, संजीव कुमार यादव, सौरभ कुमार नरेश मंडल, दिलीप सिन्हा सुरेंद्र भारती, रमेश भारती, राजेश कुमार सिंह उर्फ बाबू, सचिंद्र कुमार शर्मा, रवि राम, रंजीत राम मुकेश यादव, राजू, यादव फरेंदा, सुखदेव यादव, राजू यादव बड़कीबागी, महेश सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, पिन्टु प्रेमी, पिन्टु श्रीवास्तव, सुजीत सिन्हा, समेत अन्य कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons