भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश सदस्य ने राज्य सरकार की कार्यशैली पर उठाये सवाल
- केन्द्र सरकार के पेट्रोल व डीजल पर एक्साईज ड्युटी के कम करने की की सराहना
- कहा राज्य सरकार जनता को नही देना चाहती है मंहगाई से राहत
गिरिडीह। भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश सदस्य मनोज संगई ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मौजुदा सारकार जनता को ठगने का काम कर रही है। पेट्रोल, डीजल की कीमतों के चलते महंगाई की रफ्तार लगातार तेज थी। जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बार 21 मई को एक बार फिर पहल करते हुए पेट्रोल में 9.50 रुपये और डीजल पर सात रुपये की कमी की है। जिसका लाभ गिरिडीह समेत पुरे राज्य और पूरे देश की जनता को मिल रहा है। कहा कि केन्द्र सरकार के इस पहल से रविवार को यहां पेट्रोल 108.71 के बदले 99.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.02 के बदले 94.65 रुपये प्रति लीटर मिलने लगा है।
इधर राज्य सरकार पेट्रोल, डीजल की दरों में कमी को लेकर अपने अलग ही रंग ढ़ंग में है। वित्त और खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने साफ-साफ कह दिया है कि राज्य सरकार वैट क्यों घटाये। अब ऐसे में राज्य सरकार के तेवर से साफ लग रहा है कि वह लोगों को रियायत देने के मुड में नहीं है। उसके मुताबिक कार्ड धारकों को पेट्रोल पर सब्सिडी देना ही काफी है। झामुमो भी उसके सुर में सुर मिलाये हुए है।