भाजपा नेता ने किया होली मिलन समारोह, तो गिरिडीह झामुमो कार्यालय में सारी बंदिशे तोड़कर अल्पसंख्यक नेताओं ने खूब उड़ाए गुलाल
गिरिडीहः
भाईचारे के त्योहार की और गुलाल से बुधवार को गिरिडीह सराबोर रहा। एक तरफ झामुमो के गिरिडीह कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। तो दुसरी तरफ भाजपा के प्रर्देश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव के शास्त्री नगर स्थित कार्यालय में होली मिलन समारोह किया गया। जहां बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लु महतो जुटे, तो कई भाजपाई और जाति विशेष नेताओं का जुटान हुआ। इस दौरान कार्यालय में ही आर्केस्ट का आयोजन किया गया था। जहां लेडी सिंगर के साथ भाजपा समर्थकों ने झमकर ठुमके लगाएं। फगुआ के पांरपरिक गीतों के बीच समर्थकों से लेकर पार्टी के कई बड़े नेता फगुआ के गीतों पर डांस करते नजर आएं। लजीज व्यंजन के बीच ही नेताओं का फगुआ गीत भी गाया। और एक-दुसरे को भाईचारे के इस त्योहार की बधाई दिया। लेकिन जब जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता प्रो. हद्यनारायण देव ने फगुआ के पांरपरिक गीत गाएं। तो कई भाजपा नेता इस दौरान झूम उठे। कमोवेश, भाजपा विधायक ढुल्लू महतो से लेकर संतोष गुप्ता, रामबाबू साहु, रागिनी लहरी, सुरेन्द्र राय, रंजन सिन्हा, संजीत सिंह पप्पू, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल प्रभारी मनोज संघई, मनोज मोर्या, राजेश जायसवाल, डा. विकास लाल, लोजपा नेता राजकुमार राज समेत कई भाजपा नेताओं का जुटान हुआ।
वैसे पंरपरा के अनुसार मौके पर कई भाजपा नेताओं ने पार्टी के सीनियर लीडर को गुलाल का तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद भी लिया। कमोवेश, उत्साह और भाईचारा फगुआ को लेकर खास तौर भाजपा नेता सुरेश साहु के कार्यालय में नजर आया। इधर झामुमो कार्यालय में ही पार्टी के अध्यक्ष संजय सिंह के नेत्तृव मंे होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां गांडेय विधायक सरफराज अहमद के साथ सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू कांग्रेस अध्यक्ष नरेश वर्मा, कांग्रेस नेता सतीश केडिया, झामुमो नेता अभय सिंह, नगर अध्यक्ष राॅकी सिंह, राकेश रंजन, मो. तौकिर अहमद, शाहनवाज अंसारी, अजीत कुमार पप्पू, पप्पी सिंह, प्रमिला मेहरा, आस्मां खातून समेत कई झामुमो नेता जुटे।
और दोनों विधायकों को गुलाल लगाकर उनका आशीर्वाद लिया। तो दोनों विधायकों ने भी एक-एक कार्यकर्ताओं को गुलाल लगाकर स्न्नेह देेते दिखे। यहां भी लजीज व्यंजन के खास इंतजाम ही थे, इन व्यंजनों के बीच कार्यकर्ताओं ने एक-दुसरे को गुलाल लगाया। और हैप्पी होली कहा। कमोवेश, झामुमो कार्यालय में तो जाति और मजबह की सारी दीवार गिर गई थी। क्योंकि झामुमो के अल्पसंख्यक नेताआंे व कार्यकर्ताओं में होली खेलने को सबसे अधिक उत्साह दिखा।