LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

कश्मीर फाईल्स दिखाकर जनता को मंहगाई और बेरोजगारी के मुद्दे से भाजपा खूब भटका रही हैः भूपेश कुमार

युवा कांग्रेस के कार्यसमिति की बैठक गिरिडीह में संपन्न, प्रर्देश महासचिव समेत कई हुए शामिल

गिरिडीहः
गिरिडीह यूथ कांग्रेस के कार्यसमिति की बैठक रविवार को शहर के परिसदन भवन जिलाध्यक्ष मो. हसनैन अली के नेत्तृव में हुआ। कार्यसमिति की बैठक में युवा कांग्रेस के प्रर्देश महासचिव सह जिला प्रभारी भूपेश कुमार शामिल हुए। तो बैठक में यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव यश सिन्हा समेत जिला कार्यसमिति के कई पदाधिकारी भी शामिल हुए। इस दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच प्रर्देश महासचिव भूपेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि चार राज्यों में भाजपा मतों के धुर्वीकरण कर प्रचंड बहुमत हासिल करने में सफल रही। क्योंकि अब भाजपा का एजेंडा मंहगाई, बेरोजगारी और विकास नहीं रहकर सिर्फ हिंदु-मुस्लिम कर चुनाव जीतने का रह गया है। ऐसे में भाजपा के इस नीति को शिकस्त देने के लिए युवा कांग्रेस को कमर कसना ही होगा। और आने वाले 2024 के आम चुनाव को लेकर कांग्रेस की नीति बूथ स्तर को मजबूत करना है। प्रर्देश महासचिव ने कहा कि देश में मंहगाई और बेरोजगारी हर रोज रिकार्ड तोड़ रही है। तो दुसरी तरफ जनता को कश्मीर फाईल्स दिखाकर असल मुद्दे से भटकाया जा रहा है। यूथ कांग्रेस आने वाले दिनांे में चुनौती स्वीकारते हुए पूरे राज्य में कांग्रेस के प्रदर्शन को बेहतर करने के प्रयास में अभी से ही जुट गई है।

इस दौरान कार्यसमिति की बैठक में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हसनैन अली ने कहा कि संगठन के प्रति लापरवाही वे किसी सूरत में बरर्दाश्त नहीं करेगें। जिन्हें जो दायित्व मिला है उस दायित्व को पूरा करने के लिए एक-एक कार्यकर्ता को मजबूती से काम करना होगा। जिलाध्यक्ष हसनैन ने कहा कि कांग्रेस के सहयोग से हेमंत सोरेने की सरकार राज्य में चल रही है। ऐसे में राज्य सरकार की एक-एक योजना हर वर्ग तक पहुंचे, इसका ध्यान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रखना है। कार्यसमिति की बैठक में गिरिडीह विस अध्यक्ष मो. शाहनवाज, डुमरी विस अध्यक्ष गंगाधर महतो, जमुआ विस अध्यक्ष अहमद रजा नूरी, बगोदर विस अध्यक्ष आबिद अंसारी समेत युवा कांग्रेस के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons