सरिया-बिरनी थाना क्षेत्र में बाईक सवार अपराधियों ने ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से दो लाख लूटकर हुए फरार
अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी ने दिए थे कड़े निर्देश, तो दुसरे दिन ही दो घटनाएं
गिरिडीहः
क्राइम कंट्रोल को लेकर गिरिडीह एसपी ने मंगलवार को ही जिले के पुलिस अधिकारियों को अपराध समीक्षा बैठक में कड़ा निर्देश दिया था। तो दुसरे दिन ही जिले के दो थाना क्षेत्रों में चोरी और लूट की दो घटनाएं हो गई। बुधवार की शाम जिले के सरिया और बिरनी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से चार बाईक सवार अपराधी पिस्तौल के बल पर दो लाख लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी होने के बाद दोनों थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची। लेकिन अपराधी फरार हो चुके थे। इस दौरान अपराधियों का तलाश भी शुरु कर दिया गया। लेकिन समाचार लिखे जाने तक दोनों थानों की पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी। घटना उस वक्त हुआ जब ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक पैसे वसूल कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान दोनों थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव में चार नकाबपोश अपराधियों ने उसे ओवरटेक करते हुए अपने कब्जे में किया। और ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक को पिस्तौल का भय दिखाकर उसके पास दो लाख से भरे बैग छीनकर फरार हो गए। अपराधियों के भागने के बाद भुक्तभोगी ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक ने हल्ला करना शुरु किया। लेकिन चारों बाईक सवार अपराधी तेज रफ्तार में फरार होने में सफल रहे। वैसे यह स्पस्ट नहीं हो पाया है कि चारों अपराधी भुक्तभोगी संचालक का पीछा कहां से कर रहे थे। और संचालक किस स्थान से वसूली कर लौट रहा था। बहरहाल, एक तरफ अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी की और से कड़े निर्देश, तो दुसरी तरफ एक दिन में ही जिले में दो अलग-अलग घटनाएं जाहिर करने के लिए काफी है कि पुलिस की सुस्ती किस प्रकार की है।