भाकपा माले ने दिया परिवहन विभाग को आवेदन, सरकारी गाड़ियों की भी जांच की मांग
- माले की एक्सपर्ट टीम सभी सरकारी विभाग की गाड़ियों की कर रही है जांच : राजेश सिन्हा
गिरिडीह। गिरिडीह ट्रेफिक पुलिस द्वारा इन दिनों लगातार बड़े पैमाने पर वाहन जांच के नाम की जा रही वसूली के खिलाफ माले ने मोर्चा खोल दिया है। माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने परिवहन विभाग को लिखित आवेदन देते हुए आम लोगांे के बाईक और चारपहिया वाहन की जांच करने के साथ ही सरकारी विभाग के वाहनों की जांच की भी मांग की है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि वाहनों व हेलमेट की जाँच जरूरी है, दुर्घटना बहुत बढ़ गई है। वाहन जांच होने से लोग हेलमेट पहनकर वाहन चलाने को बाध्य होंगे। इससे उनकी ही सुरक्षा होगी। लेकिन वाहन जांच के नाम पर लोगों को परेशान भी नही किया जाना चाहिए।
श्री सिन्हा ने कहा कि सरकारी कार्यलयों में भी हजारो दो पहिया और चार चक्के है। उससे भी दुर्घटना हो सकती है, वह भी चोरी हो सकती है, उस गाड़ी के लिए भी सरकारी नियम है, सरकार को फंड सभी विभाग से आ सकता है। आम लोगों के साथ-साथ परिवहन विभाग के गाड़ियों व सभी थाना की गाड़ियों की भी जाँच होनी चाहिए। कहा कि ऐसा करने से समानता बनी रहेगी।
कहा कि माले की एक्सपर्ट टीम सभी सरकारी विभाग की गाड़ियों को परिवहन विभाग की दो चक्के और चार चक्के का डिटेल्स परिवहन विभाग एप्प से जांच कर रहे है, इस टीम की अगुवाई माले के निशान्त भाष्कर, मनोज यादव कर रहे है। कहा कि गिरिडीह बीडिओ के वाहन के कागजात भी अधूरे है, वहीं ट्रैफिक पुलिस के जिप्सी का नंबर भी परिवहन विभाग के एप्प रिकॉर्ड में नॉट फाउंड बता रहा है।