LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

भाकपा माले के गिरिडीह कमेटी ने दिया महाधरना, केन्द्र के साथ हेमंत सरकार पर बरसे विधायक

गिरिडीहः
भाकपा माले के गिरिडीह कमेटी शनिवार को झंडा मैदान मंे महाधरना का आयोजन किया। माले के महाधरना में बगोदर विधायक विनोद सिंह के अलावे माले नेता राजेश यादव और राजेश सिन्हा भी शामिल हुए। तो महाधरना में पार्टी के सहिया और काफी संख्या में कैडर भी मौजूद थे। सितंबर का गबन किए गए राशन के साथ पीएम आवास के लिस्ट से हटाएं गए लाभार्थियों के नाम को जोड़ने और पैक्सों से धान की खरीदारी के बाद भी किसानों का भुगतान नहीं होना और अनुबंधित कर्मी रसोईया और जलसहियाआंे को मानदेय का भुगतान समेत कई मुद्दों पर हुए धरने को लेकर विधायक विनोद सिंह ने पूर्व के भाजपा पर उपेक्षा का आरोप लगाया। विधायक ने राशन की चोरी को गंभीर बताते हुए कहा कि राशन की चोरी गरीबों के पेट में लात में मारने के समान है। जिन लोगों ने गड़बड़ी किया है। उन पर कार्रवाई बेहद जरुरी है।

विधायक ने हेमंत सरकार पर भी भड़ास निकालते हुए कहा कि पूरे जिले में 350 सौ से अधिक अधिक गांवो को पीएमजीएसवाई की योजना से दूर रखा गया। इसके जिम्मेवार हेमंत सरकार को जवाब देना चाहिए। विधायक ने अनुबंधित कर्मियों के रुके हुए मानदेय पर केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा फंड नहीं भेजने के कारण जलसहिया और रसोईयां परेशान है। विधायक ने इन मुद्दो को लेकर 14 नवंबर को रांची में होने वाले कन्वेंशन में आंदोलन की रणनीति तैयार किया जाएगा। इस बीच धरने में सीताराम सिंह, परमेशवर महतो, भोला मंडल, जयनारायण यादव, मनोव्वर हसन बंटी, पूरन महतो, जयंती चाौधरी, सरिता साव, किशोरी अग्रवाल, समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons