LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

भाकपा माले, इनोंस ने भारत बंद के समर्थन में निकाला प्रतिवाद मार्च

  • किया नवादा-गिरिडीह रोड को जाम
  • कृषि कानून को निरस्त करे केंद्र सरकार: राजकुमार यादव

गिरिडीह। भाकपा माले, इनोंस ने केंद्र सरकार के द्वारा देश के अन्नदाता के विरुद्ध लगाए गए तीनों कृषि कानून के खिलाफ जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया गया। जिसमें व्यवसायी नौजवान बेरोजगार किसान भाइयों का पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ।
भाकपा माले नेता सह धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने आज कहा कि केंद्र सरकार कृषि कानून को निरस्त करें। सरकार को चाहिए कि वे किसानों को बतायें कि उनकी आय को दोगुना करने वाला एमएसपी सरकार कब ला रही है। यादव ने भाजपा सरकार के ऊपर प्रहार करते हुये कहा की देश भर में किसान और मजदूर विरोधी काला कानून से काफी आक्रोश है। सरकार द्वारा लाया गया कृषि बिल कृषि क्षेत्र को भी निजीकरण कर पूँजीपतियों के हवाले करने की साजिश है। जिसमें समूचे देश में इस भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश दिख रही है। बैंक, रेलवे के बाद अब कृषि क्षेत्रों को भी निजीकरण कर गरीब-गुरबों के हक-अधिकार का हनन करने का काम भाजपा सरकार कर रही है।
मौके पर प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव, जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव, इनोस के राष्ट्रीय परिषद सदस्य अशोक मिस्त्री, इनोस जिला कमिटी सदस्य आनंदी यादव, अकलेश यादव, रंजीत कुमार, पवन चैधरी, अमित बर्नवाल, पिंटू कुमार, राकेश कुमार, सद्दानन्द यादव समेत दर्जनों साथी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons