बंगाल चुनाव में आजसू प्रत्याशी देने के बजाय करेगी गठबंधन धर्म का पालनः चन्द्रप्रकाश चाौधरी
सांसद ने गिरिडीह में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सदस्यता अभियान का किया समीक्षा
गिरिडीहः
संगठन को मजबूत करना गिरिडीह आजसू ने भी शुरु कर दिया है। बुधवार को शहर के परिसदन भवन मंे आजसू के जिला कार्यसमिति की बैठक पार्टी के अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधी मृत्युजंय उर्फ गुड्डु यादव के अध्यक्षता में हुआ। दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए पहुंचे गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चाौधरी भी कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए। कार्यसमिति की बैठक में जहां कई मुद्दों पर चर्चा किया गया। तो जिले में सदस्यता अभियान शुरु करने की बात कही गई। इस दौरान सांसद चाौधरी ने कहा कि हर हाल में सदस्यता को तेज गति से चलाना है। सांसद ने मौजूद कार्यकर्ताओं व समर्थकों के बीच अभियान का लक्ष्य एक लाख रखते हुए बताया कि कार्यकर्ताओं के मेहनत के बगैर इस लक्ष्य को पूरा कर पाना संभव नहीं है। ऐसे में संगठन के एक-एक कार्यकर्ता सदस्यता अभियान को लेकर जुट जाएं। सांसद ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के विचारधारा के साथ नरेन्द्र मोदी के नेत्तृव में एनडीए की उपलब्धियों को भी जनता तक पहुंचाने का सुझाव दिया। जबकि बैठक को जिलाध्यक्ष गुड्डु यादव, केन्द्रीय सचिव अर्जुन बैठा, उदय विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया।
बैठक के बाद सांसद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि संगठन को मजबूत करने की शुरुआत पार्टी के द्वारा शुरु किया गया है। एक-एक कार्यकर्ता को तेज गति से इस अभियान में जुड़ने का अपील भी किया गया है। एक सवाल के जवाब में सांसद ने बंगाल चुनाव में पार्टी द्वारा उम्मीदवार दिए जाने के बजाय गठबंधन धर्म का पालन करने की बात कहा। सांसद ने कहा कि चुनाव के मुद्दे पर पार्टी के वर्किंग कमेटी में हर फैसला लिया जाएगा। नगर निगम के महापौर के दावेदारी से भी सांसद ने इंकार करते हुए कहा कि जहां आजसू की कोई दावेदारी नहीं है। वहां गठबंधन धर्म का ही पालन किया जाएगा। इधर बैठक में पार्टी के कार्यकर्ताओं में बाबू बंगाली, छोटू रजक, बजरंगी साव, महेन्द्र महतो, भोला राणा, विनोद रजक के अलावे महिला नेत्री पूनम देवी, विशाल वर्मा, वीरेन्द्र वर्मा समेत काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे। वैसे दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान अंतिम दिन सांसद ने सदर प्रखंड के कई क्षेत्रों का दौरा किया। और लोगों की समस्याओं से अवगत हुए।