LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

प्रधानमंत्री आवास योजना का जायजा लेने पहुंचे बीडीओ

  • पैसा निकासी के बाद भी ढलाई नही होने पर जताई नाराजगी

गिरिडीह। तिसरी-खिजुरी पंचायत बीके बलियारी, असगंडो आदि कई गांव में प्रधानमंत्री आवास की जांच बीडीओ संतोष प्रजापति ने की। जानकारी के अनुसार बीडीओ श्री प्रजापति बलियारी, असगड़ो, दुधपनिया गांव में दर्जनो लाभुकों का प्रधानमंत्री आवास की जांच की। जिन लाभुकों को ढलाई तक का पैसा मिल गया है उसे अविलम्ब ढलाई कराने का निर्देश दिया।


बताया जाता है कि बलियारी के मीना देवी, चंपा देवी जैसे कई लाभुक को ढलाई का पैसा मिलने के बाद भी अब तक नही की है। कही ढलाई हुई तो पूर्ण नही की गई। इन्होंने सबन्धित पंचायत सेवक को प्रधानमंत्री आवास निर्माण फाइनल होने पर भवन में नाम लिखाने का निर्देश दिए।बीडीओ श्री प्रजापति ने कहा कि सरकारी भवन बनाने के बाद पता होना चाहिये जिसके लिये नाम जरूर लिखा जाए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons