LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पंचायत कर्मियों के साथ बीडीओ ने की बैठक, योजनाओं में तेजी लाने का दिया निर्देश

गिरिडीह। तिसरी मुख्यालय के सभागार में बीडीओ संतोष प्रजापति की अध्यक्षता में पंचायत कर्मियों की बैठक हुई। बैठक में पीएम आवास व मनरेगा योजना को लेकर कई दिशा निर्देश दिये गए। बीडीओ श्री प्रजापति ने कहा कि लंबित पीएम आवास निर्माण में तेजी लाये सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक को टारगेट दिया गया है जिन्हें शीघ्रता से पूर्ण करना है। 2016 से 2021 तक जितने भी सरकारी आवास लंबित है सभी लंबित आवास को पूर्ण करने का निर्देश केंद्र व राज्य सरकार से आया है। सरकारी आवास अपूर्ण रहने के कारण 2022-23 में एक भी आवास लाभुक का स्वीकृति नहीं मिली है। मनरेगा में कूप निर्माण में मेटेरियल व मजदूर का पेमेंट हो चुका है पूर्ण करें। दीदी बाड़ी, सोखपीट योजना का कार्य पूर्ण कर पैमेंट करने का निर्देश पंचायत सेवक को दिया गया। उन्होंने कहा कि कूप व सड़क योजना में मेटेरियल की राशि नही मिलने के कारण लंबित है उसे पूर्ण की जाएगी। सहित कई बिंदुओ पर पंचायत सेवक रोजगार सेवक को निर्देश दिया गया।
बैठक में बीपीओ राजकुमार हेम्ब्रोम, राजन कुमार, अमीर लाल बैठा, मनोज पांडेय, जितेंद सिंह, सकलदेव यादव सहित कई कर्मी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons