LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बीडीओ ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, दिए कई आवश्यक निर्देश

  • 11 मई से 30 जून तक सभी पंचायत सचिवालय में पीएम आवास दिवस मनाने को लेकर दी जानकारी

गिरिडीह। गावां प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को बीडीओ महेंद्र रविदास की अध्यक्षता में मनरेगा और पीएम आवास को लेकर पंचायत सचिव, मुखिया, रोजगार सेवक व स्वयं सेवक के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान बीडीओ महेंद्र रविदास ने कहा कि सभी पंचायत सचिव को मुखिया और वार्ड सदस्यों के साथ बैठक कर सर्वजन पेंशन के लाभार्थी की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है। वहीं 11 मई से 30 जून तक सभी पंचायत सचिवालय में पीएम आवास दिवस मनाना है। इसके तहत अधूरे आवासों को जल्द से जल्द पूरा करना है। बैठक में मनरेगा को लेकर भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने सभी पंचायत सचिव को इस अभियान की समीक्षा प्रति सप्ताह करने का निर्देश दिया और अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में लंबित आवासों को पूर्ण कराने की बात कही।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आवास लाभुक दिवस अभियान के तहत पंचायत, ग्राम में प्रत्येक गुरुवार को कैंप लगाया जाएगा। कैंप में लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की जानकारी दी जाएगी और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। वहीं लंबित आवासों के लाभुकों को कैंप में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाएगा। कहा कि कैंप में लाभुकों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जाएगा एवं लाभुकवार समस्याओं को पंजीकृत भी किया जाएगा।

मौके पर बीपीओ भिखदेव पासवान, मुखिया कन्हाय राम, गुरुसहाय रविदास, चंदन कुमार, मो0 मिराजुद्दीन, अमित कुमार, रूपाश्री सिंह, मुन्नी देवी, राहुल यादव, अजय साव, पप्पू कुमार, अजय कुमार, मिथलेश कुमार, सुरेंद्र मिस्त्री, विष्णुदेव कुमार, श्याम सुंदर, विनोद कुमार, नकुल राम, प्रभु हाजरा, रजिया खातून समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons