LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बीडीओ ने सात सूत्री मांगों को लेकर चल रहे धरने को तुड़वाया, दिया आश्वासन

  • एमओ ने सात सूत्री मांगों को लेकर कार्रवाई देने का दिया आश्वासन

गिरिडीह। गावां प्रखंड के माल्डा भगत जी चौक के पास मजदूर सेवक मृत्युंजय पांडेय का सात सूत्री मांगों को लेकर चल रहे धरने को चौथे दिन प्रभारी बीडीओ संतोष कुमार प्रजापति व प्रभारी एमओ प्रदीप राम ने गुरुवार को माल्डा पहुंचकर तुड़वा दिया। इस दौरान बीडीओ व एमओ ने सभी सात सूत्री मांगों को बारी-बारी से सुनकर पहल करने का आश्वासन दिया। एमओ ने सितंबर माह के राशन को एक सप्ताह के अंदर वितरण करवाने की बात कही।

वहीं बीडीओ ने योग्य लाभुकों को आवास और अंबेडकर आवास दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही विधवा पेंशन व वृद्धा पेंशन के छूटे हुए लोगों को जोड़ने की भी बात कही। एमओ प्रदीप राम ने सभी योग्य लाभुकों की सूची ऑनलाइन कराकर छुटे हुए कार्डधारियों को राशन कार्ड से जोड़ने को लेकर आश्वस्त किया।

मौके पर एसआई दीपक कुजूर, जिप सदस्य राजेन्द्र चौधरी, अजीत तिवारी समेत कई उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons