LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

नीमाडीह में भाकपा माले पंचायत कमिटी की हुई बैठक

  • 27 सितम्बर को भारत बंद कार्यक्रम को लेकर बनाई गई रणनीति

गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित नीमाडीह पंचायत में भाकपा माले पंचायत कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदीप कुमार एवं संचालन पिंटु कुमार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव उपस्थित थे। बैठक में अगामी 27 सितम्बर को भारत बंद कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनाई गई।


कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव ने कहा कि मोदी सरकार अपनी कॉरपोरेट नीतियों के कारण देश के किसानों सहित मेहनतकश हर तबके को पुरी तरह से बर्बाद कर रही हैं। कहा कि देश के किसान 10 महीनों से मोदी सरकार से तीनों काले कानून वापस करने की लड़ाई लड़ रहे हैं, शहादतें दे रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार उठने वाली अवाजों को दबाने में मशगूल हैं।


कहा कि इस बार किसान भी डटे हुए हैं वे अपनी बर्बादी के लिए लाए गए कानून को वापस करा के ही दम लेगें या फिर मोदी सरकार को उखाड़ फेंक दिया जयेगा। इसलिए 27 सितम्बर को भारत बंद को सफल बनाने के लिए हजारों हजार किसान सड़क पर उतरेंगे। मौके पर ब्रजेश कुमार, नकुल यादव, इंद्रदेव यादव, मंटू यादव, मुन्ना कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons