गांवा के पटना भेल्वा रोड में बाराती बस पलटा, वृद्ध की मौत
- बस के नीचे दबने से तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल
- गांवा के घुटिया से लेकर प्रखंड के ही भिखी लौट रहा था मासूम बस
गिरिडीह। गिरिडीह के गांवा थाना क्षेत्र के पटना बद्दीडीह के भेलवा मेन रोड में मंगलवार की सुबह बराती वाहन बस के पलटने से बारात में शामिल वृद्ध 65 वर्षिय मुंशी महतो की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनो जख्मी उसी बस के नीचे दब गए। काफी मशक्कत के बाद तीनो को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए तीनांे को स्वास्थ केंद्र भेजा गया। इस दौरान कुछ देर के लिए स्थानीय लोगो ने सड़क जाम कर वृद्ध मुंशी महतो के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे। जानकारी मिलने के बाद गांवा थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटाया।
जानकारी के अनुसार यात्री वाहन मासूम रोडवेज बस बरातियों को लेकर गांवा के घुटिया से लेकर वापस गांवा के भिखी लौट रहा था। इसी दौरान मासूम बस जब गांवा के पटना के भैलवा के समीप पहुंचा, तो अनबैलेंस होकर पलट गया। जिसमे सवार मुंशी महतो की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीन लोग बस के नीचे दब गए। इन तीनो को जेसीबी के सहारे बस के नीचे से निकाला गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ बाराती में शामिल लोगों ने गांवा के डोरंडा मेन रोड को जाम कर दिया।