बंग भाषियों ने मनाई रामकृष्ण परमहंस की 186वीं जयंती
- महिलाओं ने भजन प्रस्तुत कर माहौल को बनाया भक्तिमय
कोडरमा। कोडरमा बंगाली एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को श्री रामकृष्ण परमहंस की 186वीं जयंती महोत्सव बड़े ही श्रद्धा व भक्ति भाव से मनाई गई। झुमरी तिलैया के अड्डी बंगला रोड स्थित रविंद्र भवन में सुबह भगवान रामकृष्ण परमहंस की पूजा अर्चना बंगाल से आए पंडित हरि भट्टाचार्य ने कराई। मौके पर बंग समुदाय के दर्जनों महिला पुरुष व बच्चे मौजूद थे।
मौके पर पंडित हरि भट्टाचार्य ने भगवान रामकृष्ण परमहंस की जीवनी व उपदेशों को पढ़ा और लोगों को उनके उपदेशों को आत्मसात करने पर जोर दिया। पूजा अर्चना समापन के पश्चात महिलाओं ने भगवान रामकृष्ण परमहंस के प्रति भजन भव सागर तारण कारण हे, रवि नंदन बधंन खंडन हे, सरनागत कीकंर भीतमने, गुरु देवो दया करो दिनो जने…… प्रस्तुत किए। घंटों चले भजन कार्यक्रम के पश्चात भगवान पर भोग चढ़ाया गया। जिसे बाद में श्रद्धालु भक्तों के बीच बांटा गया। देर शाम भगवान रामकृष्ण परमहंस की संध्या आरती में बंग समुदाय के लोगों ने तन मन से शामिल होकर अपनी आस्था जताई।
मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्पल सामंतों, प्रदीप साहा, उत्तम दास पाल, आलोक सरकार, दिलीप चटर्जी, अशोक दास गुप्ता, प्रणब चटर्जी, कल्याण मजूमदार, रविंद्र चंद्र दास, सुधन्य घोष, पिंटू मजूमदार, असीत भट्टाचार्य, संदीप मुखर्जी, इंद्राणी सामंतो, चंद्रानी सरकार, उमा विश्वास, मालती पाल, मनोरमा दास, मिली मित्रा, इंद्रानी पंडित, माया दास, संगीता बनर्जी, सीमा राय, मृदुला मजूमदार, अचिंतो राय, बलाका दास गुप्ता, एसके दत्ता, भ्रमर राय सहित अन्य लोगों के नाम शामिल है।