LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बैंको द्वारा ग्राहक ऋण जागरूकता शिविर का आयोजन नगर भवन में कल

  • सरकार की विभिन्न योजनाओं के बाबत दी जायेगी जानकारी

गिरिडीह। भारत सरकार एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के दिशा निर्देश पर 21 अक्टूबर नगर भवन में कस्टमर क्रेडिट आउटरीच (ग्राहक ऋण मेला) का आयोजन किया जायेगा। अग्रणी जिला प्रबंधक रविंद्र कुमार सिंह ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि उक्त ऋण मेला में जिले के किसानों, उद्यमियों, व्यवसायियों एवं पथ विक्रेताओं को भारत सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं (जैसे स्टैंड अप इंडिया, पीएमस्वनिधि, मुद्रा योजना, पीएमईजीपी, एआईएफ़, एएचआईडीएफ़ इत्यादि अंतर्गत ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।


बताया कि अन्य वित्तीय समावेशन की गतिविधियों जैसे प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना का लाभ भी प्रदान किया जाएगा। मेला में सभी बैंकों (सरकारी एवं गैर सरकारी) तथा जिले के अन्य संबंधित विभागों की ओर से स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इनके माध्यम से जिले की जनता को आगामी त्योहारों के मद्देनजर विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons