LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गावां पुलिस के लिए बालु और गिट्टी लदी गाड़ियां बनी सोने को अंडा देने वाली मुर्गी

  • अवैध वसुली करने की शिकायत हो रही है आम
  • मंगलवार को गावां पुलिस ने गिट्टी लदे हाइवा को रोक एक घंटे से कर रही थी मोल भाव
  • मीडिया कर्मियों के पहूंचने के बाद हाइवा को जब्त कर लाया थाना

निशांत बरनवाल

गिरिडीह। इन दिनों बालु और गिट्टी के परिवहन के दौरान जिला टॉस्क फोर्स द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। हलांकि एक ओर जहां जिला टॉस्क फोर्स द्वारा अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी ओर इस कार्रवाई को भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों ने कमाई का एक जरिया बना लिया है। गावां पुलिस ने तो हद ही पार कर दी है। आलम यह है कि गावां पुलिस की एक सप्ताह की गतिविधि से यह प्रतीत हो रहा है कि पुलिस का मुख्य काम बालु और गिट्टी का परिवहन कर रहे वाहनों से अवैध वसूली करना ही रह गया है। जबकि नियमानुसार पुलिस बगैर मजिस्ट्रेट के खनिज लदा वाहन को रोक नहीं सकती है। बावजूद पुलिस अवैध वसुली के लिए जहां-तहां वाहनों को रोककर वसुली में लगी हुई है।

सूत्रों की मानें तो गावां पुलिस द्वारा प्रतिदिन सिर्फ बालु और गिट्टी लदा वाहन को वसुली के उद्देश्य से रोकने में दिन-रात मेहनत की जा रही है। वैसे तो बालु और गिट्टी का परिवहन वाले वाहन मालिकों ने गावां थाना को हप्ता बांध दिया है। बावजूद पुलिस को अगर कोई वैसा वाहन जिसका नंबर थाना के गुड लिस्ट में ना हो उसका जमकर दोहन किया जाता है। पुलिस के इस अवैध गतिविधि में मेडियेटर की भूमिका गावां थाना में वर्षों से फ्री में सेवा दे रहे दो निजी वाहन चालकों का हैं। इसमें से बरसाती नाम का चालक द्वारा लोगों को हड़काने का कई मामला सामने आ चुका है। सूचना है कि यह दोनों ड्राइवरों को पुलिस द्वारा वसूली करवाई गई रकम का 15 प्रतिशत राशि दी जाती है। पांच साल से यह गावां थाना का वाहन चला रहा है। इसके एवज में इसे कोई मेहनाता ऑन रिकॉर्ड नहीं दिया गया है। यानि की फ्री में सेवा देकर ये लोग एक तरह से पुलिस के लिए मेडियेटर का काम कर रहे हैं।

बताया जाता है कि सोमवार को गावां के सांढ़ा में एक व्यक्ति द्वारा पीएम आवास के लिए ट्रैक्टर से बालु ले जाया जा रहा था। इसी दरम्यान थाना का गस्ती वाहन वहां पहुंचा जिस पर एएसआई बीएन मुर्मु थे। एएसआई की मौजूदगी में पुलिस का वाहन चला रहा गावां निवासी बरसाती ने बालु लदा ट्रैक्टर से दस हजार की मांग की। काफी मोल-तोल के बाद दो हजार रूपए लेकर ट्रैक्टर को छोड़ा गया। वहीं सोमवार की दोपहर ही पिहरा का एक व्यक्ति घर की ढलाई के लिए गावां के एक क्रशर से दो टन गिट्टी लेकर जा रहा था। इसे भी पुलिस के गस्ती दल ने रोककर पांच हजार रूपए वसुला गया। ट्रैक्टर मालिक द्वारा काफी आरजु विनती की गई कि यह कोई व्यवसाय के लिए नहीं ले जा रहे हैं। घर के काम में थोड़ा सा गिट्टी घट गया तो मात्र 50 सीएफटी गिट्टी लेकर जा रहे हैं। बावजूद पुलिस ने एक नहीं सुना और उससे पांच हजार रूपए वसूल लिया। इस वसूली में भी एएसआई बीएन मुर्मु और निजी चालक बरसाती का नाम सामने आ रहा है।

मंगलवार को गावां थाना के एएसआई बीएन मुर्मु द्वारा सांढ़ा में गिट्टी ले जा रहे एक हाइवा को साइड में रोककर उसके ड्राइवर को पुलिस वाहन में बिठा कर वहां से दो किलोमीटर दूर गावां बाईपास में ले गया। जहां हाइवा ड्राइवर के मोबाईल से हाइवा मालिक को कॉल का रकम की मांग की गई। इस पुरी प्रक्रिया में लगभग एक घंटे का समय लग गया। इसी बीच मामले की सूचना मीडिया कर्मियों को मिली और वे मौके पर पहूंचे तो पुलिस हाइवा चालक को पुलिस वाहन से ही लेकर सांढ़ा लेकर पहुंचा, जहां से हाइवा को जब्त कर थाना ले आई।

  • एसडीपीओ ने कहा मामले की जांच कर दोषी पर होगी कार्रवाई

इस पूरे मामले पर खोरीमहुआ एसडीपीओ ने कहा कि मामले की सूचना मीडिया के माध्यम से ही मिल रही है। अब तक किसी पीड़ित वाहन मालिक ने गावां पुलिस पर वसुली का आरोप नहीं लगाया है। फिर भी मामले की जांच कर कारवाई की जाएगी। अगर सही पाया गया, तो कार्रवाई होगी। पुलिस द्वारा खनिज लदा वाहन बगैर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पकड़ने पर सवाल पर कहा कि अगर पुलिस ने खनिज लदा वाहन को परिवहन के दौरान रोका है, तो इसकी तुरंत सूचना संबंधित विभाग को देनी चाहिए। अगर इन वाहनों को रोककर वसूली की बात सामने आ रही है, तो यह गलत है। वहीं थाना में वर्षों से फ्री में चालक की सेवा दे रहे दो युवकों के सवाल पर कहा कि इस मामले में भी कार्रवाई होगी कि आखिर किस आधार पर स्थानीय लोग वर्षों से थाना की गाड़ी को चला रहे हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons