बाल मित्र ग्राम ने बाल विवाह के खिलाफ विचार गौष्ठी का किया आयोजन
- लोगों को बाल विवाह से संबंधित कुरितियों को लेकर किया जागरूक
गिरिडीह। बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को तिसरी प्रखंड के बाल मित्र ग्राम सेवाढाब, खरखरी, जलगोड़ा और सतीडिह में बाल विवाह मुक्त बाल मित्र ग्राम बनाने को लेकर गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी का नेतृत्व बाल पंचायत के बच्चों ने किया।
मौके पर बताया गया कि बाल विवाह जैसी कुरीति के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को बाल विवाह से जुड़ी पहलुओं पर चर्चा के माध्यम से आवश्यक जानकारी प्रदान की जा रही है। कई लोग ऐसे भी हैं जो सब जानते हुए भी लोगों को कुछ बोल नहीं पाते। जब उन्हें जानकारी दी गई तो वे स्वयं अगुवाई करते हुए उपस्थित लोगों को बाल विवाह से होने वाले नुकसानों के बारे में बताने लगे।
इस दौरान गौष्ठी में उपस्थित सभी लोगों ने बाल विवाह मुक्त समाज निर्माण करने का संकल्प लिया और कहा वे मिलकर समाज के इस कुरीति से जब तक नहीं लड़ेंगे समाज की विचारधारा नहीं बदलेगी। इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि एक बेहतर सोच के साथ आगे बढ़ें तभी मंजिल को हासिल किया जा सकता है।