बगोदर विधायक ने किया घाघरा सांईस काॅलेज का उद्घाटन, कहा बगैर शिक्षा के हर किसी का जीवन अधूरा
गिरिडीहः
लंबे अतंराल के बाद मंगलवार को गिरिडीह के बगोदर के घाघरा विज्ञान काॅलेज को अपना नया भवन मिला। घाघरा के स्न्नातक स्तरीय विज्ञान काॅलेज के नए भवन के उद्घाटन से जहां काॅलेज के छात्रों को अब विज्ञान की पढ़ाई में सुविधा होगी। तो वहीं दुसरी तरफ मंगलवार को स्न्नातक स्तरीय विज्ञान काॅलेज के नए भवन का उद्घाटन बगोदर विधायक विनोद सिंह, बगोदर-सरिया एसडीएम कुंदन कुमार और विज्ञान काॅलेज के अध्यक्ष टेकोचंद चाौधरी ने फीता काटकर किया। तो इस दौरान शिलापट्ट में नारियल भी फोड़ा गया। काॅलेज के नए भवन के उद्घाटन के मौके पर काॅलेज परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। मौके पर छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित कई गीतों को पेश की। वहीं उद्घाटन समारोह को लेकर बगोदर के युवा विधायक विनोद सिंह ने कहा कि घाघरा के इस विज्ञान काॅलेज के नए भवन की मांग सालों से था। काॅलेज में अध्यनरत छात्रों की इच्छा नए भवन को लेकर थी। जिसे पढ़ाई और बेहतर हो सके। विधायक ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बगैर शिक्षा के हर एक व्यक्ति का जीवन अधूरा है। क्योंकि शिक्षित व्यक्ति से समाज और देश भी शिक्षित सुरक्षित रहता है।

इस दौरान उद्घाटन समारोह को एसडीएम कुंदन चाौधरी, काॅलेज के अध्यक्ष टेकोचंद और सचिव अशोक यादव ने भी संबोधित किया। जबकि उद्घाटन समारोह मंे सरिया काॅलेज के सचिव राजेश जैन, भूषण प्रसाद, इंटर विज्ञान काॅलेज के बुद्धदेव यादव, सरिया काॅलेज के प्राचार्य संतोष कुमार लाल, सरिया पूर्व प्रमुख कुमुद जैन, जिप सदस्य पूनम महतो, प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश साहु, मुखिया लक्ष्मण महतो, डा. शशिभूषण यादव, सरिता महतो, मुस्ताक अंसारी, माले नेता परमेशवर महतो समेत कई काॅलेज के कई शिक्षक और छात्राएं मौजूद थी।