LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बाबूलाल मरांडी ने किया क्षेत्र का दौरा

गिरिडीह। पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को गावां प्रखंड के गावां, बिरने, पटना और माल्डा समेत कई स्थानों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी व समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान श्री मरांडी बिरने के भाजपा कार्यकर्ता सह ग्राम प्रधान राजकुमार यादव के आवास पर पहुंचकर उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सांत्वना दी। क्षेत्र भ्रमण के उपरांत वे माल्डा स्थित बरनवाल धर्मशाला पहुंचे व भाजपा कार्यकर्ताओं व आम लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए।

चोरी के लोहे, बालू, कोयला का पैसा सीएम के परिवार में जा रहा : बाबूलाल

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड में वर्तमान समय में कानून व्यवस्था काफी खराब हो गई है। राज्य में चोरी, डकैती, हत्या एवम् दुष्कर्म की घटनाओं में वृद्धि हुई है। राज्य सरकार अपराधियों के आगे नतमस्तक है। दुःखी व्यक्ति की बातों को थाना में सुना नहीं जाता है। राज्य के मुख्यमंत्री कोरोना का हवाला दे कर पूरे एक वर्ष तक पैसे का रोना रोते रहे। वहीं 31 मार्च को 83% रुपए खर्च हो जाने का बयान सरकार देती है। कहा कि उन्होंने राज्य के वित्त मंत्री से पिछले बजट में 87 हजार करोड़ का बजट था वहीं अनुपूरक बजट लेकर 96 हजार करोड़ का बजट आता है। सरकार को जवाब देना चाहिए की ये पैसे कहां खर्च हुए हैं। पूरे राज्य में बालू, कोयला,पत्थर, लोहे की चोरी हो रही है और ये पैसा राज्य सरकार के खजाने में नहीं जा रहा है बल्कि मुख्यमंत्री के परिवार के खजाने में जा रहा है। मधुपुर चुनाव में उन्होंने कहा कि चुनाव में तमाड़ चुनाव का इतिहास दोहराया जाएगा। तमाड़ में मुख्यमंत्री चुनाव हारे थे और मधुपुर चुनाव में मंत्री चुनाव हारेंगे।

ये थे मौजूद

मौके पर श्रीराम यादव, अमरदीप निराला, भगवानदास
बरनवाल, मुन्ना सिंह, विवेक विकास, बबलू साहा, मुन्ना सिंह, दुर्गा लाल बरनवाल, देवननंद साव, दिलीप बरनवाल, संजय बरनवाल, योगेन्द्र प्रसाद, अरविंद गुप्ता, प्रदीप बरनवाल समेत कई लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons