LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बाबूलाल मरांडी ने पपीलो से जमामो भाया सतीडीह तक बनने वाले पथ का किया शिलान्यास

  • कार्यकर्ताओं के साथ सुना पीएम के मन की बात का 100वां एपिसोड

गिरिडीह। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पपीलो से जमामो भाया सतीडीह तक पथ निर्माण का शिलान्यास भाजपा विधायक दल के नेता सह धनवार विधायक बाबुलाल मरांडी ने रविवार शाम को किया। इसके पूर्व नक्सल प्रभावित गांव मंसाडीह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का चौपाल में सैकड़ो लोगो व कार्यकर्ताओं के साथ टीवी के माध्यम से सुनी। बता दे कि पपीलो से जमामो भाया सतीडीह तक पथ निर्माण होने से यहाँ के लोगों के साथ जमामो माता मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।


शिलान्यास के श्री मरांडी समाजसेवी निरंजन राय के आवास पर पहुंचे और जमामो माता मंदिर में आयोजित महायज्ञ को विशाल रूप देने के लिए बधाई देते हुए कहा कि जमामो माता मंदिर में इस तरह के आयोजन से तिसरी प्रखंड के आस पास के गांवों में काफी उत्साह है। मौके पर भाजपा संसद प्रतिनिधि मनोज यादव, उदय साव, मोहन बरनवाल, लक्ष्मण मोदी, सुनील साव, राजू साव, रामचंद्र यादव आदि लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons