मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली
- 18 वर्ष पूरा करने वाले युवकों से मतदाता सूची में नाम चढ़वाने का किया गया आग्रह
गिरिडीह। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निर्देश पर फोटोयुक्त मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन को लेकर बुधवार को झंडा मैदान से पद यात्रा और साइकिल रैली निकाली गई। रैली को उप निर्वाचन पधाधिकारी राजीव कुमार, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पद यात्रा और साइकिल रैली झंडा मैदान से नटराज चौक, टॉवर चौक, सदर अस्पताल, मधुबन वेजिज होते हुए वापस झंडा मैदान पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और शहर का भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूक किया।
मौके पर उप निर्वाचन पधाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि जो लोग अभी तक तक अपना वोटर कार्ड नहीं बनवाए हैं वह जल्द से जल्द अपने नजदीकी केंद्र के माध्यम से मतदान कार्ड बनवाएं। साथ ही उन्होंने वोटर ऐप के माध्यम से भी इससे जुड़ने की अपील की। वहीं डीपीआरओ रश्मि सिन्हा ने 18 वर्ष आयु के युवा वर्ग से अपील करते हुए कहा कि युवा वर्ग अपना मतदान कार्ड बना लें।