LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक

वरीय अधिकारियों ने क्षेत्र भ्रमण कर की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील

कोडरमा। जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण सेे बचाव एवं रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उपायुक्त कोडरमा के निर्देश पर शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में कोविड वैक्सीनेशन से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम की दिशा में डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों को कोरोना के महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक करने का कार्य एवं कोरोना संक्रमण के बारे में आवश्यक जानकारियां प्रदान की जा रही है।

वैक्सीन ने रोका कोरोना की रफ्तार आर रॉनिटा

इस दौरान उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, स्थापना उप समाहर्ता पारस यादव, जिला परिवहन पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद व अन्य वरीय पदाधिकारियों ने विभिन्न पंचायतों में जाकर लोगों से कोरोना की वैक्सीन लगवाने की अपील की। मौके पर उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा ने कहा कि कोरोना की रफ्तार को वैक्सीन के माध्यम से ही कम किया जा सकता है। कोरोना के खिलाफ हम सभी को मिलकर लड़ाई लड़नी है। लोगों से टीकाकरण को लेकर फैलने वाली अफवाहों पर विश्वास नहीं करने तथा उन्हें निर्भीक होकर टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगाएं और दूसरों को भी वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करें।

कोरोना से बचाव को वैक्सीन ही एकमात्र उपाय मनीष कुमार

अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र विकल्प है। जिसे युवा वर्ग से लेकर वरिष्ठ नागरिकों को अपनाना आवश्यक है। प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वैक्सीन जरूर लगाने चाहिए। सभी को समझना होगा कि वैक्सीन ही कोरोना से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है। साथ ही साथ कोरोना के दोनों डोज भी अनिवार्य रूप से लेना आवश्यक है। उन्होंने जिले के सभी 18़ एवं 44 वर्ष के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण हेतु अपना पंजीकरण सुनिश्चित कराने की अपील की। उन्होंने टीकाकरण के प्रति फैलने वाली भ्रातिंयों को निराधार बताते हुए कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित तथा कारगर है। टीके से शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है।

कोविन पोर्टल cowin.gov.in या आरोग्य सेतु एप्प पर करें पंजीकरण

कोविड-19 टीकाकरण के लिए 18 से 44 आयुवर्ग के लोग कोविन पोर्टल cowin.gov.in या आरोग्य सेतु एप्प पर पंजीकरण कर सकते है। पंजीकरण के लिए पहले आपको मोबाइल एप्प या वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर एंट्री करना होगा, इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसका सत्यापन कराना होगा। अब आप टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन पेज पर लोड करेंगे, जहां आपको फोटो आईडी प्रूफ की जानकारी भरनी होगी। जहां आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फिर पेंशन की पासबुक सिलेक्ट कर सकते है। फिर आपको आईडी प्रूफ का नंबर, अपना नाम, जेंडर और जन्म तिथि भरनी होगी, तत्पश्चात आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर कर मैसेज प्राप्त होगा एवं आप टीकाकरण हेतु पंजीकृत हो जाएंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons