LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

अच्छा कार्य करने के लिए पुरस्कृत होंगे राशन डीलर इब्राहिम व सीताराम किस्कु

  • अनुमंडल पदाधिकारी ने क्षेत्र भ्रमण कर दोनों के कार्य प्रणाली से हुए अवगत
  • स्थानीय लोगों ने दोनों राशन डीलर की की सराहना

गिरिडीह। तिसरी के इब्राहिम व सीताराम किस्कु डीलर के कार्डधारियों को राशन किरासन मिलने की जांच अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह ने चिलगिली गांव में घूम घूम कर की। इस दौरान दर्जनांे कार्डधारियों से राशन, किरासन व चीनी मिलने की बारीकी से पूछताछ की गई। कार्डधारी हिरामन हांसदा, बड़की मुर्मू सहित दर्जनों लोगो ने प्रत्येक माह राशन किरासन मिलने की बात स्वीकार करने के साथ ही कहा कि महीना में दो बार चावल मिल रही है। जिसमें एक बार का पैसा नही लिया जाता है।
अनुमंडल पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया की इब्राहिम व सीताराम किस्कु दोनांे डीलर की राशन किरासन की वितरण सही पाया गया। जो सराहनीय है। सीताराम किस्कु के दुकान का दो दरवाजा है जिसमंे एक दरवाजा को बंद कर फ़ोटो लाने को कहा गया है। दोनो डीलर को धनवार में 15 अगस्त को अच्छा कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया जायेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons