गिरिडीह रोटरी क्लब के प्रशिक्षण शिविर में मंेदाता के चिकित्सक ने दिया हार्ट अटैक से बचाव की जानकारी
गिरिडीहः
शहर के श्याम मंदिर में शनिवार को गिरिडीह रोटरी क्लब ने एक दिवसीय सीपीआर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। इस दौरान शिविर मंे रांची मेंदाता से आएं हार्ट स्पेशलिस्ट डा. मनोज कुमार ने हार्ट अटैक आने पर आपात स्थिति से मरीज को बचाने का खास जानकारी दिया। शिविर मंे मेंदाता के चिकित्सक ने मौके पर मौजूद लोगों के बीच रिर्हसल कर ऐसे मरीजों की जान बचाने की जानकारी दिया। जिसमें डा. मनोज ने कहा कि हार्ट अटैक से ग्रसित मरीजों की पहचान बिल्कुल समान्य है। पसीना आना, और घबराहट होने के साथ छात्ती में दर्द उठना ऐसे कुछ लक्षण है। जिससे ऐसे मरीजों की पहचान किया जा सकता है। लेकिन हार्ट अटैक आने के बाद ऐसे मरीजों को उनकी छात्ती दबाकर पंप करना और मुंह में सांस देकर जान सुरक्षित किया जा सकता है। मौके पर मेंदाता के चिकित्सक ने कई और जानकारी हार्ट रोग से जुड़ी बीमारी का दिया। इधर शिविर को सफल बनाने में डा. गुणवंत सिंह मोंगिया, रोटरी के अमित गुप्ता, मनीष तर्वे, डा. तारक नाथ देव, अजय जैन, डा. आर. आर केडिया, राजेन्द्र बगेड़िया, प्रदीप जैन, लक्खी गौरीसरिया, तरणजीत सिंह सलूजा, अमित अग्रवाल, राजन जैन, अमित तुल्सायन, संतोष अग्रवाल समेत कई सदस्य मौजूद थे।