गिरिडीह के बगोदर समेत पीरटांड, डुमरी से प्रत्याशियों ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल
गिरिडीहः
गिरिडीह में पंचायत चुनाव को लेकर तीसरे और चाौथे चरण का नामांकन जारी है। गुरुवार को ही तीसरे चरण के लिए बगोदर प्रखंड के अलग-अलग भागों से जिप सदस्य के लिए कई प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा। जिसमें बगोदर के भाग संख्या 24 से भाजपा नेता शत्रुध्न मंडल ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। तो चाौथे चरण के लिए पीरटांड और डुमरी से सबसे अधिक 16 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। जिसमें डुमरी के लक्ष्मणटुंडा से सुनीता कुमारी तो जरीडीह से भोला सिंह, कुलगो से तापेशवर महतो, लोहेडीह से हरिचरण महतो, नगरी से धनजंय प्रसाद, पीरटांड के हरलाडीह से माथनो हेम्ब्रम, डुमरी के भरखर से किशोर महतो, डुमरी के जरीडीह से प्रदीप मंडल, चेगडो से चंचला देवी, अमरा से मुमताज अहमद, डुमरी से बैजनाथ महतो, जीतकुंडी से कामेशवर मंडल, पीरटांड के कुम्हरलालो से आरती मुर्मु समेत अन्य प्रत्याशी शामिल है। जो चाौथे चरण के लिए पीरटांड और डुमरी से नामांकन का पर्चा दाखिल किया।