एसडीएम के निर्देश पर गिरिडीह के पचंबा थाना प्रभारी ने चार कपड़ा दुकानों को किया सील
गिरिडीहः
लाॅकडाउन के पांबदियों के बीच चोरी-छिपे दुकानदारी करना गिरिडीह के पचंबा इलाके के चार दुकानदारों को मंहगा पड़ गया। शनिवार को सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित ने तीनों कपड़ा दुकानों को सील कर दिया। एसडीएम के निर्देश पर पचंबा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने जिन तीन दुकानों को सील किया। उनमें पचंबा के रानी सती मंदिर रोड स्थित मां लक्ष्मी ड्रैसेज, हटिया रोड स्थित सिटी स्टाईल, यूनिक फैशन और गोपाल कलेक्शन शामिल है। जानकारी के अनुसार लाॅकडाउन के कारण कपड़ा दुकानों को बंद करने का निर्देश पहले ही जारी हो चुका था। इसके बाद भी पिछले कई दिनों से चारों कपड़ा दुकान के संचालक नरेश वर्मा, ग्यास शेख, संजय वर्मा और गोपाल डालमिया अवैध तरीके से अपने-अपने दुकान खोल कर दुकानदारी कर रहे थे। इसी दौरान सदर अचंल के सीओ रविभूषण और पचंबा थाना प्रभारी ने गुप्त सूचना पर शनिवार को चारों दुकानों का निरीक्षण किया। तो चारों दुकानों के शटर आधे खुले थे, और चारों दुकानदारी करते रंगेहाथ पकड़े गए। इसके बाद अचंलाधिकारी ने पूरे मामले की जानकारी एसडीएम को दिया। तो एसडीएम ने चारों दुकानों को सील कर चारों दुकान संचालकों के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया। फिलहाल पचंबा के चारों दुकान सील किए जा चुके है। वहीं चारों के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रकिया चल रही थी। बताते चले कि बीतें शुक्रवार को ही गांवा में तीन दुकानों को सील किया गया।