बूथ स्तर पर प्रधानमंत्री के मन की बात के 103वें संस्कार को भाजपाईयों ने सुना
- पार्टी नेताओं ने पीएम के मन की बात को बताया देश के लिए संदेश
गिरिडीह। भाजपा नेताओं के द्वारा रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 103वें एपिसोड को देखने और सुनने की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान पूर्व सदर विधायक निर्भय शाहाबादी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य चुन्नूकांत, किसान मोर्चा के दिलीप वर्मा, ओबीसी नेता विनय सिंह, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव सहित अन्य नेताओं ने बूथ स्तर पर अपने-अपने आवासीय कार्यालय में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट देखते उनकी बातों को सुना।
इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के विकास से जुड़े संदेश, अपनी संस्कृति और भावि योजनाओं के बारे में हर एक व्यक्ति तक जानकारी पहुंचाने का कार्य करते है। इधर भाजपा के जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने जमुआ प्रखंड के सियाटांड़ में बूथ कार्यकर्ताओं के साथ पीएम के मन की बात को सुना।