LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

लाईफ एज्वांय करने के उम्र में गिरिडीह के इस युवा ने कर दिया कमाल, 4500 किमी का पैदल सफर तय कर किया तीन शिवलिंगों के दर्शन

सोमवार को पहुंचा तो लोगों ने किया गर्मजोशी के साथ स्वागत

गिरिडीहः
उम्र 29 साल, और नाम विराट सिंह। उम्र पर गौर किया जाएं। तो मौज और मस्ती। लेकिन 29 साल का यह युवा विराट सिंह करीब 4500 किमी का सफर कर गिरिडीह के यह सरिया का यह युवा उतराखंड के केदारनाथ, बनारस के काशी विश्वनाथ और मध्य प्रर्देश के उज्जेन स्थित महाकालेशवर के दर्शन कर सोमवार को सरिया के सीमा में प्रवेश किया। लेकिन तीनों लिंगो के दर्शन इस युवा ने 4500 किमी का सफर तय कर पूरा किया। सोमवार को जब विराट सरिया के सीमा में प्रवेश किया। तो इसके स्वागत में सरिया के हिंदु संगठनों समेत युवाओं ने पूरे गर्मजोशी के साथ माला पहनाकर पांरपरिक ढोल नगाड़े के साथ किया। विराट सिंह के स्वागत में सरिया के युवा इस दौरान धार्मिक नारे हम हिंदु जगाने आएं है हम हिंदु जगाकर जाएगें लगाकर करते दिखे। सरिया में प्रवेश करने के साथ बातचीत के क्रम में विराट ने कहा भी कि उसका मकसद पूरे देश के सनातनियों को जागरुक करना है। क्योंकि पिछले कई सालों से सनातनी खुद की पहचान भूल चुके थे। सनातनियों का गौरवगाथा और महापुरुषों के बलिदान ने भारत को काफी कुछ दिया है। लिहाजा, अब वक्त आ चुका है कि सनातनी अपना लहु पहचाने। बताते चले कि सरिया का यह युवक विराट सिंह पिछले साल नौ अक्टूबर को को सरिया स्थित अपने आवास से तीनों शिवलिंगों के दर्शन के लिए निकला था। और करीब सात महीनें में विराट ने 4500 किमी का पैदल सफर तय कर उत्तराखंड के बाबा केदारनाथ, बनारस के काशी विश्वनाथ और मध्य प्रर्देश के उज्जेन महाकालेशवर के दर्शन कर चुका है। इन सात महीनों के दर्शन और पैदल सफर की बात तीनों शिवलिंगों स्थल में जिन श्रद्धालुओं ने सुना, उसने विराट का स्वागत उत्साह के साथ किया। और शुभकामनाएं भी दी। वैसे विराट के इस फैसले का स्वागत उसके माता-पिता और सरिया वासियों ने भी किया था। इसके बाद विराट अक्टूबर में दर्शन के लिए पदयात्रा पर निकला।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons