तिसरी के पेसराटांड़ गांव से कुछ दूरी पर गड्डे में मिला अधजला शव
- पुलिस ने शव को जप्त कर जांच में जूटी
गिरिडीह। जिले के तिसरी थाना के अंतर्गत पैसराटांड़ गांव के पूर्व दिशा में महज दो सौ मीटर की दूरी पर एक गड्डे में अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव गुरुवार को मिलने से सनसनी फेल गई। ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद व थाना प्रभारी पिकु प्रसाद दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर लाश को कब्जे में ले लिया। बताया गया कि लगभग 4 दिन पहले जला कर पेसराटांड़ रोड के किनारे जंगल के एक गड्डे में डाल दिया था। अधजले शव का दुर्गन्ध जब फैलने लगा तब लोगांे को इसकी जानकारी हुई।

इधर थाना प्रभारी पिकु प्रसाद ने बताया कि सूचना मिला की एक अज्ञात व्यक्ति की लाश एक गड्डे में फेंका हुआ है घटना स्थल पहुंच कर शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की हत्या है या खुदखुशी। मौके पर देवरी थाना प्रभारी संगम पाठक, तिसरी सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु प्रहरी, भाजपा नेता कपिल यादव, कुणाल सिंह आदि मौजूद थे।