बगोदर के आर्मी के जवान की पटियाला में संदिग्ध हालात में मौत
- सूचना के बाद जवान के घर में जूटे ग्रामीण, मौत के कारणों का नही चला पता
गिरिडीह। जिले के बगोदर के तोरियो गांव आर्मी के जवान पंकज कुमार पटेल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पंकज पटेल के संदिग्ध हालात में हुई मौत की जानकारी परिजनों समेत ग्रामीणों को मिलने के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। पंकज का शव मंगलवार की शाम तक बगोदर पहुंचने की बात कही जा रही है।
जानकारी के अनुसार पंकज पटेल आर्मी का जवान था और पंजाब के पटियाला में उसकी पोस्टिंग थी। उसके मौत की जानकारी परिजनों को सोमवार की दोपहर तक मिली। इसके बाद पंकज के संदिग्ध हालात में हुए मौत की बात पूरे गांव में फेल गई। पल भर में ही ग्रामीणों की भीड़ पंकज के घर में जुट गई। हालांकि सोमवार की शाम तक परिजनों को जानकारी नहीं मिल पाया कि पंकज की मौत कैसे हुई।
Please follow and like us: