सलूजा गोल्ड के सहयोग से आयोजित गिरिडीह कला संगम के तीन दिवसीय लोकृनृत्य और नाटय प्रतियोगिता में जुटेगें 12 राज्यों के कलाकार
उद्योगपतियों अमरजीत सिंह सलूजा, मोहन साव और जयप्रकाश लाल को किया जाएगा रंग सम्मान अवार्ड से सम्मानितः सतीश कुंदन
कला संगम का प्रयास बच्चों और उनके अभिभावक बने मानसिक रुप से मजबूतः सतविंदर सिंह सलूजा
गिरिडीहः
एक बार फिर 12 राज्यों के कलाकार अपनी कला और राज्यों की लोकसंस्कृति दिखाने गिरिडीह में जुटेगें। शुक्रवार से शहर के सवेरा सिनेमा हॉल में सलूजा गोल्ड टीएमटी एंड समूह के सहयोग से गिरिडीह की नाट्य संस्था कला संगम के तीन दिवसीय 23वें अखिल भारतीय बहुभाषी लोकनृत्य और शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता का शानदार आगाज होगा। शुक्रवार से शुरु होने वाले तीन दिवसीय प्रतियोगिता को लेकर बुधवार को सलूजा गोल्ड के कॉरपोरेट कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कला संगम के पदाधिकारियों ने दिया। इस दौरान संस्था के संरक्षक सह सलूजा समूह के निदेशक सतविंदर सिंह सलूजा उर्फ मणि ने कहा कि कला संगम का पिछले 23 साल से प्रयासरत है कि देश के कलाकारों को अपना कला का प्रदर्शन करने का एक बेहतर मंच मिले, और कला संगम यह मंच कलाकारों को उपलब्ध करा रहा है। क्योंकि व्यस्त जीवन में बच्चों और उनके अभिभावकों ने खुद का नाता मोबाइल से जोड़ लिया है। ऐसे में कला संगम इस दिशा में प्रयासरत है कि वो तीन दिनों के प्रतियोगिता में बच्चों और उनके अभिभावकों को कलाकारों की कला से जोड़ सके। बच्चों के मानसिक स्वास्थ को मजबूत करने में कला संस्कृति एक बड़ा माध्यम बनकर उभरा है। लिहाजा, कला संगम के इस प्रयास को अब तक शहर के लोगों का पूरा सहयोग मिलता रहा है। इधर संस्था के पदाधिकारी सह अधिवक्ता प्रकाश सहाय ने कहा कि गिरिडीह में होने वाले इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के कला संस्कृति प्रतियोगिता में 12 राज्य के कलाकार जुटेगें। जो तीन दिनों तक लगातार सवेरा सिनेमा हॉल में अपनी कला का जलवा बिखरेगें। वहीं संस्था के सतीश कुंदन ने कहा कि हर रोज लोगों को उड़िया, राजस्थानी, असम, झारखंड और यूपी के भाषाओं पर आधारित नाटक देखने को मिलेगा।
जबकि इस बार पंजाब के कलाकारों को भी इस प्रतियोगिता में आमंत्रित किया गया है। इसकी शुरुआत शुक्रवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू द्वारा किया जाएगा। जबकि दुसरे दिन जब शहर में देश के अलग-अलग राज्यों के कलाकारों द्वारा रंग यात्रा निकाला जाएगा, तो लोगों को अलग-अलग राज्यों की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगा। सतीश कुंदन ने कहा कि दुसरे दि नही डीसी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा कला संगम की किताब सर्जना का विमोचन किया जाएगा। प्रेसवार्ता के दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि कला संगम के जरिए कलाकारों का हौसला बढ़ाने वाले शहर के उद्योगपतियों की भूमिका काफी प्रभावशाही रही है। ऐसे में सलूजा गोल्ड के चैयरमेन डा. अरमजीत सिंह सलूजा, टफकॉन स्टील के चैयरमेन मोहन साव, लाल स्टील के चैयरमेन जयप्रकाश लाल और पूर्व विधायक सह झामुमो नेता जयप्रकाश वर्मा को रंग सम्मान अवार्ड से कला संगम द्वारा सम्मानित किया जाएगा। तो स्वः दिगबंर प्रसाद सम्मान से कलाकारों को भी सम्मानित किया जाना है। इधर प्रेसवार्ता में श्रेयांश जैन, अजय सिन्हा मंटु, राजीव सिन्हा, मनोज कुमार मुन्ना, मीडिया प्रभारी सुनील मंथन शर्मा और विनोद शर्मा समेत कई मौजूद थे।