आरोग्य वाटिका आयुर्वेदिक संस्थान ने सम्मान समारोह का आयोजन
- लोगों को आयुर्वेदिक दवाई के बताए फायदें
गिरिडीह। तिसरी बरनवाल धर्मशाला में आरोग्य वाटिका आयुर्वेदिक संस्थान में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले टीम को उदयपुर टूर उपलब्धि प्राप्त करने वाले को सम्मान समारोह आयोजन कर डाक्टर चंद्रमणी के द्वारा शॉल पहना कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में पूनम बरनवाल तिसरी, सीमा भारती पिहरा, रश्मि देवी पिहरा, रंजू कुमारी, शंकर कयमर आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित दर्जनों लोगों को कहा कि आज के भाग दौड़ में लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है लोगों को स्वस्थ्य रहने के लिये विभिन्न टिप्स देकर जानकारी दिया गया है। आयुर्वेदिक का उपयोग से फायदे को बताया गया और कहा कि आयुर्वेदिक से साइड इफेक्ट नहीं होती है। बीमारी को छिपाने का काम नही जड़ से भागने का काम करता है। दूसरे बीमारी को पास में फटकने नहीं देता है।
Please follow and like us: