LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

कार्तिक पूर्णमासी के मौके पर गुरु पर्व पर सरिया गुरुद्वारा में श्रद्धालुओं ने किया अरदास

गिरिडीहः
कार्तिक पूर्णमासी के मौके पर सोमवार को सरिया गुरुद्वारा में पहले गुरु गुरु नानक देव जी का गुरु पर्व धूमधाम से मनाया गया। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान मनोहर सिंह बग्गा और ज्ञानी हरजिंदर सिंह खालसा के नेत्तृव में गुरुद्वारा में जहां शब्द-र्कीतन का आयोजन किया गया। वहीं 15 दिनों से चल रहे अखंड पाठ का समापन भी शब्द-र्कीतन के साथ हुआ। कोरोना का ध्यान रखते हुए गुरुद्वारा में रागी जत्था के साथ सिख समुदाय के श्रद्धालु शब्द-र्कीतन में शामिल हुए। सुबह से ही सिख समुदाय के श्रद्धालुओं की भीड़ गुरुद्वारा में जुटनी शुरु हो गई थी।

वहीं दोपहर बाद गुरुद्वारा में सिख समाज की महिलाओं के साथ सिख समुदाय के गणमान्य लोगों के साथ युवा और युवतियों की भीड़ मौजूद रही। गुरु पर्व में शामिल होने आ रहे श्रद्धालु दरबार साहिब में मत्था टेकते हुए गुरु नानक देव के प्रति आस्था जताते दिखें। करीब तीन घंटे चले शब्द-र्कीतन के साथ गुरु पर्व को लेकर हर विधी-विधान किए गए। वहीं गुरुद्वारा की सजावट भी प्रबंधन कमेटी की और से भव्य रुप से किया गया था। मौके पर गुरुद्वारा में प्रबंधन कमेटी के स्मिरन सिंह, विशाल गंभीर, राजू बग्गा, राजेन्द्र मखिजा, विक्की आजमानी, किशोर सलूजा, बलदेव सोनी, परमजीत कौर समेत काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons