LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

पचंबा थाना में जमीप कारोबारी लालो समेत कई के खिलाफ मारपीट का दिया गया आवेदन

गिरिडीहः
जमीन कारोबारी मो. इश्तियाक उर्फ लालो समेत उसके रिश्तेदारों पर एक बार फिर मारपीट का आरोप लगा है। जमीन कारोबारी लालो के खिलाफ गिरिडीह के पचंबा थाना में पचंबा के रत्नी माईका रोड निवासी मो. साजिद उर्फ साजो ने आवेदन देकर आरोप लगाया है। साजो के आवेदन के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। लेकिन थाना को दिए आवेदन में साजो ने जमीन कारोबारी लालो पर आरोप लगाते हुए कहा कि रविवार को लालो अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ उनके ससुराल में घुसकर उनके साला से मारपीट किया। इस दौरान साजो को जब जानकारी मिली, तो वो पचंबा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दिया। तो पचंबा थाना पुलिस भी तुंरत घटनास्थल पहुंची, जहां जमीन कारोबारी लालो के साथ उसके रिश्तेदार नफीस, मो. नवाब, गुड्न और जॉन व मो. नोमान समेत गुफरान, सलमान और आफताब सभी हाथ में धारदार हथियार से लैस थे, और इसी दौरान जमीन कारोबारी लालो ने नफीस से तलवार छीनकर साजो पर वार कर दिया। जबकि नफीस ने साजो के चेहरे पर वार कर किया। जिसे साजो को गंभीर चोटें आई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons