गुलाब फूल और मास्क देकर लॉकडाउन के पालन की अपील
गिरिडीह। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन एवं गावां पुलिस के संयुक्त पहल पर शनिवार को गावां थाना मोड़ पर कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान दो पहिया और चार पहिया वाहनों से चलने वाले लोगों से कोरोना की चैन तोड़ने में स्थानीय प्रशासन की मदद करने की अपील की गई। साथ ही राहगीरों से मुंह पर मास्क बांधने, सामाजिक दूरी का पालन करने और भीड़ वाली जगहों से बचने की अपील भी की गई। लोगों से बिना वजहघरों से बाहर न निकलने, राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने व विवाह और पार्टी में जाने से बिल्कुल परहेज करने की भी अपील की गई। वहीं बिना मास्क पहने लोगों को गुलाब का फूल और मास्क देकर आगे से इस तरह की गलती पुनः नहीं दुहराने की अपील भी की गई।
सरकार के गाइडलाईन का करें पालन
मौके पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के सहायक परियोजना पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वे लोग पिछले तीन सप्ताह से गावां प्रखंड के 17 ग्राम पंचायतों में लोगों से कोरोना से बचाव, कोविड की जांच और टीकाकरण हेतु निरन्तर प्रयास भी कर रहे हैं। लोगों से सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने की अपील भी की जा रही है। मौके पर गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के कार्यकर्ता सतीश कुमार और वेंकटेश प्रजापति सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।