स्वास्थ सुविधा के क्षेत्र में गिरिडीह के नवजीवन नर्सिंग होम में एक और नई पहल, शांति भवन के सहयोग से शुरु हुआ डायलेसिस सेंटर
गिरिडीहः
स्वास्थ सुविधा के क्षेत्र में गिरिडीह के नवजीवन नर्सिंग होम ने एक और छलांग मारते हुए डायलेसिस की सुविधा को शुरु किया। नर्सिंग होम में सोमवार से शुरु हुए डायलेसिस स्वास्थ सुविधा का उद्घाटन तीन बच्चियांे आर्या कुमारी अनाबिया इक़बाल लैबह नाज़ समेत अन्य ने किया। शहर के आध्यात्मिक केन्द्र शांति भवन आश्रम के सहयोग से शुरु किए गए इस डायलेसिस स्वास्थ सुविधा के उद्घाटन समारोह में शांति भवन आश्रम की बहनें भी मौजूद थी। जबकि उद्घाटन समारोह में नर्सिंग होम की सीईओ स्वाति बगेड़िया, प्रबंध निदेशक अभिषेक बगेड़िया, राजेन्द्र बगेड़िया, चिकित्सक डा. एन. के सिंह, डा. आर. आर केडिया, डा. कमलेशवर प्रसाद सिंह, संजय सिंह उर्फ गुड्डु, आशीष शर्मा समेत नर्सिंग होम के प्रबंधक उज्जवल सिन्हा सिद्धार्थ समेत नर्सिंग होम के कई कर्मी मौजूद थे। इधर नर्सिंग होम की सीईओ स्वाति बगेड़िया ने कहा कि शांति भवन आश्रम में शुरु किए गए इस स्वास्थ सुविधा का मकसद जन-जन को राहत पहुंचाना है। क्योंकि डायलेसिस सेंटर की शुरुआत शांति भवन आश्रम के द्वारा चार बेड के साथ किया गया है। तो हर वर्ग को ध्यान में भी रखा गया है। जिसे किसी वर्ग को कोई परेशानी नहीं हो। सीईओ स्वाति ने कहा कि पिछले कई दशक से नवजीवन नर्सिंग होम अपनी सेवा दे रहा है। और अब प्रयास है कि इस नर्सिंग होम के जरिए लोगों को राहत मिल सके। पहले ही नर्सिंग होम प्रबंधन ने आईसीयू की शुरुआत कर चुका है। और अब डायलेसिस सेंटर की शुरुआत होना। इधर उद्घाटन समाारोह में शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।