आंगनबाडी केंद्र में हो रहा है पोषणहार का बंदरबाट: राजेश सिन्हा
- भंडारीडीह की चार सहायिका ने माले नेता से शिकायत
- कहा लिखित शिकायत के बाद भी नही होती कार्रवाई
गिरिडीह। आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषाहार का बंदबाट किया जा रहा है। शहर के भण्डारीडीह की चार सहायिका सफिहा प्रवीण, रुखसाना प्रवीण, शबाना आजमी और इशरत प्रवीण ने माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा से अपने क्षेत्र की सेविका के द्वारा पोषाहार के साथ बंदरबाट किये जाने की शिकायत की है। इन लोगांे का कहना है कि सेविका के द्वारा लगातार लापरवही बरती जा रही है, जब इस बाबत सीडीपीओ और सुपरवाईजर को लिखित शिकायत दी गई तो उनके द्वारा कार्रवाई किये जाने के बजाय उनके लोगों द्वारा उल्टा धमकाया गया। जिसके बाद वे लोग मजबूर होकर माले नेता राजेश सिन्हा को मामले से अवगत कराने आये है।
इधर माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि पूरे जिले में यही हाल है सरकार बदल गई है, लेकिन सिस्टम वहीं है। सभी विभाग को सिर्फ फायदा चाहिए कार्य उनको कुछ नहीं करना है। कहा कि जल्द ही उस इलाके में एक बैठक कर के कुछ विचार किया जाएगा और लूटखोरी को बंद कराना होगा। कहा कि पूरे जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों का यही हाल है। कहा कि जल्द ही जांच के लिए उच्चाधिकारी से वार्ता की जायेगी।