LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से नाराज झामुमो नेताओं ने की आपात बैठक

  • कहा ईडी जांच एजेंसी नही बल्कि मोदी सरकार की कंपनी बनकर कर रही है कार्य

गिरिडीह। ईडी द्वारा पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से नाराज गिरिडीह के झामुमो नेताओं ने गुरुवार को जिला कार्यालय में आपात बैठक की। बैठक में जिला अध्यक्ष संजय सिंह के साथ झामुमो नेता शहनवाज अंसारी, अजीत कुमार पप्पू, रॉकी सिंह, प्रमिला मेहरा, राकेश रंजन, आनंद मिश्रा समेत कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक के दौरान झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने ईडी की कारवाई को केंद्र की मोदी सरकार के निर्देश पर की गई कार्रवाई बताते हुए कहा की अब ईडी कोई एजेंसी नही रहकर मोदी सरकार की कम्पनी बन चुकी है। कहा की जनता के द्वारा पूर्ण बहुमत के साथ चुनी हुई सरकार के प्रति ईडी की कारवाई ने साबित कर दिया है कि मोदी सरकार तानाशाही पर उतर चुकी है।

इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस परिस्थिति में उन्हे हिम्मत से काम लेना है। उन्हे अपनी हिम्मत को किसी भी प्रकार से टूटने नही देना है। क्योंकि झामुमोएक आंदोलनकारी दल है और इसके नेतृत्वकर्ता शिबू सोरेन रहे है। उन्होंने कार्यकर्ता को घेर्य रखने की सलाह देते हुए कहा कि उन्हें किसी भी हालत में हिंसक नही होना है। आने वाले दिनों में केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी द्वारा आंदोलन किया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons