LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

21 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में शामिल हुए पूर्व विधायक अमित महतो, दौड़े कई युवा

  • हेमंत सरकार के 60-40 फार्मूले को सुबे के सभी विधानसभा में जाकर कर रहे है विरोध
  • अपनी चुनावी घोषणा पत्र से मुकर रही है हेमंत सरकार : अमित महतो

गिरिडीह। जोहार खतियानी यात्रा के तहत शुक्रवार को सिल्ली विधानसभा से झामुमो के पूर्व विधायक अमित महतो जमुआ पहुंचे और 21 किलोमीटर के मैराथन दौड़ में शामिल हुए। पूर्व विधायक अमित महतो व स्थानीय नेता सुभाष यादव की अगुवाई में मैराथन दौड़ में कई लोग शामिल हुए और जमुआ चौक से मिर्जागंज बाजार, परगोडीह, मिश्रडीह, खरगडीहा, जगन्नाथडीह, पोबी, पेटहंडी होते वापस जमुआ चौक पहुंचे। इस दौरान काफी संख्या में युवाओ ने विभिन्न दलों को अलविदा कहते हुए जोहार खतियानी यात्रा में शामिल हुए और हेमंत सोरेन के 60 और 40 का फार्मूले का विरोध करते हुए हेमंत सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए।

मौके पर पूर्व विधायक अमित महतो ने कहा कि जरूरत पड़ी तो जोहार ख़ातियानी यात्रा में शामिल लोग राजनीतिक विकल्प भी देंगे। कहा कि पूर्ववर्ती सहित यूपीए सरकार झारखंड के युवाओ के साथ खिलवाड़ करती रही है और वर्तमान की हेमंत सरकार भी वही काम कर रही है। वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और अफसर पूरी तरह से बेलगाम हो गए। कहा कि बिना त्याग और बलिदान के सफलता नही मिलती। खतियानी हक और हकूक की रक्षा के लिए पार्टी क्या जान देने के लिए भी लोग तैयार हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons