LatestNewsकोडरमाझारखण्डराज्य

अक्षत ने आईआईटी में सफलता प्राप्त कर माता-पिता व शहर का नाम किया रौशन

  • परिजनों में हर्ष, बधाईयां देने वालों का लगा तांता

कोडरमा। झुमरी तिलैया के गांधी स्कूल रोड के संजीव बर्णवाल के पुत्र अक्षत ने अपने माता-पिता सहित शहर का नाम ऊंचा किया है। अक्षत ने जेईई एडवांस में ऑल इंडिया में 2579वीं रैंक, ओबीसी में 429वां रैंक हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

अक्षत के पिता एक व्यवसाई व मां गृहणी है। बेटे की इस उपलब्धि से दोनो काफी खुश हैं। बता दें कि अक्षत ने 2020 में मैट्रिक की परीक्षा डीएवी स्कूल झुमरी तिलैया से पास किया जिसमें जिला टॉपर रहा था। उसके बाद बारहवीं की पढ़ाई कोटा से किया, जिसमें 94.6 प्रतिशत अंक हासिल किया। अक्षत कोटा के एलेन इंस्टीट्यूट से आईआईटी की तैयारी किया और यह मुकाम हासिल किया।

इस सफलता का श्रेय अक्षत ने अपने माता पिता और चाचा पंकज बर्णवाल और चाची रीता बर्णवाल व अपने गुरुजनों को दिया है। अक्षत ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि मेरा अच्छा रैंक आ जाएगा, लेकिन इस रैंक से भी मैं खुश हूं। मेरी इस सफलता के पीछे मेरे माता पिता और मेरे अध्यापकों का हाथ है। अक्षत ने कहा कि जो छात्र जेईई एडवांस की तैयारी कर रहे हैं, मैं उनको कहना चाहता हूं कि वो लग्न से पढ़े।

वहीं अक्षत के पिता संजीव बर्णवाल व माता वीणा वर्णवाल ने कहा कि अक्षत की सफलता के बाद हमे बेहद खुशी है। उन्होंने कहा कि हमे उसकी लग्न को देखकर लग रहा था कि वह इस परीक्षा में अच्छे रैंक लेकर आएगा। उन्होंने बताया कि उसका लक्ष्य यूपीएससी परीक्षा पास करना है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons